मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2025 3:51 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने आज तिरुवनंतपुरम में भाजपा के नए राज्य कार्यालय भवन का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना दक्षिणी राज्यों के विकास से ही साकार होगा। श्री शाह ने आज तिरुवनंतपुरम के पुथारिकंदम मैदान में भाजपा की वार्ड स्तरीय नेतृत्व बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित केरलम, विकसित भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सरकारी योजनाओं तक समान पहुँच और राजनीतिक हितों से परे विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन मुख्य दृष्टिकोण हैं जो केरल के विकास के लिए आवश्यक हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से आतंकवाद को कड़ा जवाब देने का उल्‍लेख करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

 

 

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। केरल के दक्षिणी जिलों के लगभग 36 हजार नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम इस वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले आयोजित किया गया।

 

इससे पहले, श्री शाह ने तिरुवनंतपुरम में भाजपा के नए राज्य कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री आज दोपहर बाद कन्नूर के लिए रवाना होंगे और तालीपरम्बा स्थित प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला