अक्टूबर 8, 2023 4:55 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदाओं से बचाव के लिए उत्तराखण्ड में पूर्व चेतावनी प्रणाली लागू करने को कहा है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड में पूर्व चेतावनी प्रणाली लागू करने को कहा है। देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा में उन्होंने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित शहरों में पर्यावरण अनुकूल और सतत विकास की अवधारणा के अनूरूप भवन निर्माण करने की सलाह दी। बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि राज्य में मल्टी हज़ारडस पूर्व चेतावनी प्रणाली को विकसित किया जा रहा है और इसका 118 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया गया है। यह विश्व बैंक पोषित योजना होगी।