केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में स्टार्टअप सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में 1000 से ज़्यादा स्टार्टअप, 5000 इनोवेटर्स, 100 उद्योग विशेषज्ञ, 50 से ज़्यादा वेंचर फंड और अग्रणी नीति निर्माता एकत्रित होंगे। इसका उद्देश्य शुरुआती चरण के उद्यमों और शीर्ष निवेशकों के बीच संपर्क सुगम बनाना है, जहाँ 50 चुने हुए स्टार्टअप अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में 20 राज्यों के 170 से ज़्यादा स्टार्टअप भी शामिल होंगे, जिनमें स्टार्टअप इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिेकी मंत्रालय और रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार-आईडीइएक्स समर्थित स्टार्टअप भी शामिल हैं।
राज्य सरकार स्टार्टअप्स, निवेशकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये जाने की प्रक्रिया को भी सुगम बनाएगी।