मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 2:32 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुँचेंगे। कल सुबह, केंद्रीय मंत्री गुवाहाटी में राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का वर्चुअल उद्घाटन और सशस्त्र बलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

 

बाद में, श्री शाह गुवाहाटी में पंचायत सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ लगभग 20,000 निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें भाजपा के 16,671 और एनडीए के अन्य सहयोगियों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, सभी स्वायत्त परिषदों के निर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। हालाँकि, आगामी बीटीसी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र का कोई भी प्रतिनिधि भाग नहीं लेगा। शाम को, वह नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला