मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 2:27 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (130वें संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में, श्री शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता जेल में रहते हुए भी सरकार बनाने और चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के विरोध को अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस विधेयक के तहत प्रधानमंत्री पद को लाने पर ज़ोर दिया था। भारतीय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का हवाला देते हुए, श्री शाह ने कहा कि अगर किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को दो साल या उससे ज़्यादा की सज़ा होती है, तो उसे संसद सदस्य के पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

 

130वें संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विपक्ष द्वारा बहिष्कार पर, श्री शाह ने कहा कि जेपीसी अपना काम करेगी और मौजूदा लोग भी काम करेंगे।

 

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर, श्री शाह ने कहा कि श्री धनखड़ ने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे को ज़्यादा न बढ़ाने का आग्रह किया।