केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पुणे में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में बाजीराव पेशवा प्रथम की प्रतिमा का अनावरण, जयराज खेल और सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन तथा पीएचआरसी लाइफस्पेस हेल्थ सिटी परियोजना का शिलान्यास समारोह शामिल है।
इस मौके पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब विश्व में चौथे स्थान पर है और वर्ष 2047 तक यह विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएचआरसी परियोजना पुणे के साथ-साथ पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाएगी। श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है।