मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 2:07 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंद हो चुकी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए नई नीति लाने की घोषणा की

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बंद हो चुकी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के आर्थिक पुनरुद्धार के उद्देश्य से नई नीति के लिए योजनाओं की घोषणा की है। अहमदाबाद के साइंस सिटी में गुजरात राज्य सहकारी संघ द्वारा आयोजित सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री शाह ने इन समितियों को पुनर्जीवित करके देश में सहकारी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने 2029 तक देश भर में हर पंचायत में एक प्राथमिक कृषि ऋण समिति  स्थापित करने के सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को भी रेखांकित किया। सहकारी समितियों के बीच सहयोग के सिद्धांत पर सरकार के ध्‍यान केंद्रित करने पर प्रकाश डालते हुए, श्री अमित शाह ने कहा कि इस पहल से सहकारी जमा राशि में 11 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

    इस कार्यक्रम में राज्य की 800 सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 हजार से अधिक सहकारी प्रमुखों ने भाग लिया। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए श्री अमित शाह अहमदाबाद और मेहसाणा में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।