केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल – सीआरपीएफ दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर श्री शाह ने कहा कि यह वह दिन है जब 1950 में बल को राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया था।
उन्होने कहा कि सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान देशभक्तों की पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। श्री शाह ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले योद्धाओं को भी नमन किया।