मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 7:39 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगरतला में पात्र उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अगरतला में पात्र उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने से संबंधित एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्‍त करने वाले दो हजार आठ सौ छह लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विकसित त्रिपुरा और विकसित भारत के प्रयासों का हिस्‍सा बन गए हैं। फार्मासिस्‍ट, प्रयोगशाला तकनीशीयन और मल्‍टी टास्‍किंग स्‍टाफ पदों के लिए ये नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। श्री शाह ने कहा कि एक समय अशांति और भ्रष्‍टाचार का सामना कर रहा राज्‍य अब विकास के पथ पर अग्रसर है।