केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आज दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। गृह मंत्री की अध्यक्षता में कल शुरू हुई बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पिछले महीने हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया था। उन्होंने एरिया डोमिनेशन प्लान और जीरो टेरर प्लान को मिशन मोड में लागू करने पर जोर दिया था। बैठक में श्री शाह ने आतंकवादी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में उल्लेखनीय कमी के लिए सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की थी।