केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नरेला में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर राजधानी में अव्यवस्थाएं फैलाने का आरोप लगाया। श्री शाह ने कहा कि श्री केजरीवाल के शासन के दौरान दिल्ली बद से बदतर हो गई और पिछले 10 साल में दिल्ली को जलभराव, गंदे पानी, कूड़े से जूझना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर कहते हैं।
Site Admin | जनवरी 26, 2025 7:01 अपराह्न
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नरेला में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए आप पर आरोप लगाया
