मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 9:21 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के शिरडी में स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल फूंका

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के शिरडी में स्थानीय निकाय चुनावों का बिगुल फूंक दिया। उन्‍होंने शिरडी में भारतीय जनता पार्टी के महाविजय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने वर्ष 2024 में बड़ी जीत दर्ज की है और इसमें राज्‍य की जनता तथा लाडली बहना योजना ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्‍यक्ष रवीन्‍द्र चव्‍हाण, छत्रपति उदयनराजे भोसले, महासचिव विनोद तावडे तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे।

श्री अमित शाह ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस-शरदचन्‍द्र पवार गुट के अध्‍यक्ष शरद पवार और शिव सेना- उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के लोगों ने परिवारों के विवादों को खारिज कर दिया है और असली शिव सेना तथा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को जगह दी है। उन्‍होंने कहा कि विकसित महाराष्‍ट्र बिना विकसित भारत नहीं हो सकता।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला