केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी के स्थापना दिवस पर बल के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सभी कर्मियों और उनके परिवारों को भी शुभकामनाएं दीं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि एसएसबी इंडिया ने अपने बलिदान और वीरता से राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सेवा को सर्वोपरि बनाया है।
उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों में अपराध और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा और निगरानी के लिए समर्पित बहादुर जवानों के प्रयास सराहनीय रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि बल के बहादुर सैनिक सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाकर और देश की सुरक्षा करके राष्ट्र निर्माण में लगातार योगदान दे रहे हैं।