केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है और उन्हें अखंड भारत का निर्माता बताया है। गुजरात के बोटाद में एक कार्यक्रम में श्री शाह ने कहा कि सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए सरकार ने अगले दो वर्ष तक उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र की मज़बूती के बारे में पटेल के विचारों और दर्शन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
श्री शाह दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। उन्होंने आज बोटाद के सालंगपुर के कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर में श्री गोपालानंद स्वामी यात्रिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन दो सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और इसमें सभी आघुनिक सुविधाओं से युक्त 1 हजार 100 कमरे होंगे।
श्री शाह कल अहमदाबाद के पिराना में कचरा संग्रह स्थल पर कचरे से ऊर्जा बनाने के राज्य के सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह सयंत्र 375 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा और इसमें एक हजार मिट्रिक टन ठोस कचरे से प्रतिदिन 15 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी।