केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है। श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्री येचुरी का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए क्षति है। उन्होंने श्री येचुरी के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान उन्हें इस कठिन समय को सहने की शक्ति दे।