केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 23 अगस्त से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक वे तेईस अगस्त की शाम विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। अपने रायपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ सहित अन्य माओवाद प्रभावित राज्यों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे।
श्री शाह द्वारा अपने रायपुर प्रवास के दौरान पच्चीस अगस्त को राष्ट्रीय क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो-एनसीबी के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करना भी प्रस्तावित है। श्री शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान चम्पारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम भी जाएंगे।