मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 8:45 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में अनेक पहलों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने का नया युग शुरू किया है। श्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करेंगे तथा इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास के लिए नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया, ताकि ऐसी सरकार बने जो शांति और विकास को बनाए रखने के साथ युवाओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करे। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की नई यात्रा पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने राज्य के सभी लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जो प्रगति और जन कल्याण सुनिश्चित करे। श्री नड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा का भी स्वागत किया।