मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2024 8:52 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ 1 9 3 3 की शुरूआत की

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस‘ 1 9 3 3 की शुरूआत की। ‘मानस’ (मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र) हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी साझा कर सकते हैं तथा नशामुक्ति और पुनर्वास पर सलाह लेने के लिए 24 घंटे  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़ सकते हैं। गृह मंत्री ने आज शाम नई दिल्ली में नार्को-समन्वय केन्‍द्र की 7वीं उच्‍च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थो के सेवन के खिलाफ लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है और इसे गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नशा मुक्त भारत का संकल्प उनकी महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री शाह ने कहा कि यह चुनौती भी है और अवसर भी है। गृह मंत्री ने कहा कि एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ यह लडाई जीती जा सकती है।

    बैठक का उद्देश्‍य केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की एजेन्सियों के समन्‍वय से देश में मादक पदार्थों की तस्‍करी और इनके गलत इस्‍तेमाल पर नियंत्रण करना है।