केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पेड़ मां के नाम का आह्वान आज एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने इंदौर में पौधारोपण के विष्व रिकार्ड बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे शहर की वैष्विक पहचान बनेगी।
इंदौर में कुल 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावाट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोग और आम नागरिक उपस्थित रहे। इसके पहले श्री शाह ने पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया।