केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ समारोह में श्री शाह ने कहा कि विद्यार्थियों तक उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, इस उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोलने का काम हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति“ आने वाले 25 सालों तक भारत के विद्यार्थियों को विश्वभर के विद्यार्थियों के साथ स्पर्धा करने के योग्य तो बनाएगी ही।
बाइट- अमित शाह, 1.51
केन्द्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और महाविद्यालय के काउंटर का भी शुभारंभ किया। वहीं पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत भी की। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
दमोह के ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय पीजी कॉलेज का प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रुप में शुभारंभ पर प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल, विधायक जयंत मलैया, हटा विधायक उमादेवी खटीक उपस्थित रहे। सतना जिले में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद गणेश सिंह उपस्थित रहे। खंडवा में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक एवं दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रेरणादाई गीत, भजन प्रस्तुत कर समां बांधने का सराहनीय कार्य किया। विदिशा में महाविद्यालय के नए भवन में इस कॉलेज की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सहकारिता एवं खेल एवं कल्याण मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए।
श्री सारंग ने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता और संस्कार देना उद्देश्य को लेकर इन कॉलेज की शुरुआत की गई है। रीवा में पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस के आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने महाविद्यालय का शुभारंभ किया। धार, आगरमालवा, रायसेन, देवास, बैतूल, षहडोल सहित प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुए।