केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर पहले से स्वच्छता, स्वाद, सहयोग, सुशासन और सहभागिता के लिए जाना जाता हैं। आज से इंदौर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में वृहद पौध-रोपण के लिए भी देश भर में जाना जाएगा। इंदौर मे 24 घंटे में 11 लाख पौधे रोपने का यह विश्व विक्रम पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर को नए कीर्तिमान के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध करेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर और जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके पहले श्री शाह ने पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:28 अपराह्न
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया