केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस“ के शुभारंभ समारोह में श्री शाह ने कहा कि विद्यार्थियों तक उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोलने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति“ आने वाले 25 सालों तक भारत के विद्यार्थियों को विश्वभर के विद्यार्थियों के साथ स्पर्धा करने के योग्य बनाएगी।
केन्द्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और महाविद्यालय के काउंटर का भी शुभारंभ किया। वहीं पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत भी की। समारोह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी आयोजित किए गए।