मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 6:59 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अंतिम शाह ने खादी कारीगर महोत्सव में स्वतंत्रता के 100 वर्षों में खादी के योगदान पर जोर दिया

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अंतिम शाह ने कहा है कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएगा तो खादी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान होगा। गृहमंत्री ने आज रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में शिल्पकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में खादी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

गृहमंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग लाखों बुनकरों के लिए मजबूत मंच बन रहे हैं। गृह मंत्री ने हरियाणा के पंचकुला में नवनिर्मित खादी ग्राम उद्योग आयोग के कार्यालय और भंडार गृह सहित PMEGP इकाइयों, केंद्रीय पुणे संयंत्र और खादी ग्राम उद्योग भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। गृहमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के समय देखा गया स्वराज का सपना स्वदेशी और मातृभाषा के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण और स्वदेशी का नारा प्रत्येक भारतीय के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में 395 से अधिक वस्तुओं पर GST घटाकर लोगों को दीपावली का उपहार दिया।