मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2023 10:16 अपराह्न | मिजोरम-हेलीकॉप्टर सेवा

printer

केंद्रीय गृह मंत्रालय की हेलीकॉप्टर सेवा योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क को बढ़ाने के लिए चुडाचांदपुर और मणिपुर के आइजोल में मुआलपुई हेलीपैड के बीच पहली हेलीकॉप्टर सेवा आज शुरू

केंद्रीय गृह मंत्रालय की हेलीकॉप्टर सेवा योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क को बढ़ाने के लिए चुडाचांदपुर और मणिपुर के आइजोल में मुआलपुई हेलीपैड के बीच पहली हेलीकॉप्टर सेवा आज शुरू हुई। उद्घाटन उड़ान में आज दस यात्री चुढाचांदपुर से आइजोल के लिए रवाना हुए, जबकि पांच यात्री वापसी वाली उड़ान में सवार हुए। सामान्य उड़ान अवधि लगभग 40 मिनट है।

राज्य सरकार ने चुडाचांदपुर से आइजोल के बीच किराया चार हजार पांच सौ रुपये तय किया है, जबकि आइजोल से चुडाचांदपुर  के बीच किराया छह हजार रुपये है। हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन मेसर्स ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड (जीवीएचएल) द्वारा किया जा रहा है।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एक यात्री ने कहा कि इस मार्ग से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करना  एक बड़ी राहत है।