केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। पटना में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर श्री शाह ने आजादी के 75 वर्षों के बाद सहकारिता क्षेत्र के लिए अलग से एक मंत्रालय के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।
उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते हुए कहा कि उनके शासन काल के कुप्रबंधन के कारण बिहार में कई चीनी मिलें बंद हो गईं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासन में देश के चीनी उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 6 प्रतिशत रह गई। श्री शाह राज्य की चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने का वादा किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र मखाना बोर्ड के गठन जैसी पहल के साथ बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट 2024-25 और 2025-26 में बिहार के लिए वित्तीय सहायता और कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
श्री शाह आज गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में पटना में एनडीए नेताओं के साथ बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।