आंध्र प्रदेश में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज विजयवाडा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल -एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कृष्णा विले में कोंडापाउलुरू में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान -एनआईडीएम के दक्षिणी परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने वर्चुअल रूप से विजयवाड़ा में एनडीआरएफ की दसवीं बटालियन, बिहार के सुपोल में एनडीआरएफ के क्षेत्रीय मोचन केंद्र, तिरूपति में क्षेत्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला के भवन का भी उद्घाटन किया। श्री शाह ने वर्चुअल रूप से गोरखपुर में एनडीआरएफ के क्षेत्रीय मोचन केंद्र का भी शिलान्यास किया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के दक्षिणी परिसर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्री नायडू ने राज्य में चक्रवात के दौरान एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को विकास के लिए हर घर सहायता देगी। इस संदर्भ में उन्होंने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के पुनरूत्थान के लिए 11 हजार 400 करोड़ आवंटित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय का उल्लेख किया।