केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 76वें आरआर बैच की पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को आज अपराधियों को सजा देने के बजाय अपराध को रोकने की दिशा में काम करने तथा नए आपराधिक कानूनों को समझने का आग्रह किया। साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर चुका है। इस चुनौती को लेकर उन्होंने प्रौद्योगिकी कौशल के साथ इससे निपटने के प्रयासों में नेतृत्व करने का आग्रह प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से किया।
हैदराबाद के निकट सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर फोरेंसिक कार्यशाला, पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन और अन्य पहल की हैं।
श्री राय ने कहा कि आतंकवाद और वामपंथी चरमपंथवाद का लगभग खात्मा हो चुका है। उन्होंने युवा प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों से चरमपंथवाद और आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए दृढ़ता से कार्य करने का आग्रह किया।
इस परेड में 58 महिला अधिकारियों के साथ नेपाल, भूटान और अन्य देशों के 19 विदेशी अधिकारियों और 188 आईपीएस अधिकारियों सहित 207 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लिया।