मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2025 6:21 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा संभावित क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा संभावित क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने चारधाम यात्रा की सुचारुता सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी को तत्परता से तैनात करने का आश्वासन दिया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी लगातार निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस संवेदनशील और सक्रिय सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।