केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची पहुंचे, जहां वे 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में यौन अपराधों की त्वरित जांच के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रत्येक गांव में बैंकिंग सुविधाएं, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारी व्यवस्था को मजबूत करने पर भी विचार किया जाएगा। झारखंड की ओर से केंद्र के पास लंबित बकाया राशि, नक्सल प्रभावित जिलों के लिए विशेष सहायता और एसआरई फंड की बहाली की मांग उठाई जा सकती है। बैठक में बिहार के साथ परिसंपत्ति और देनदारी के बंटवारे तथा पश्चिम बंगाल के साथ जल बंटवारे के मुद्दे भी एजेंडे में शामिल हैं।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 11:18 पूर्वाह्न
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
