मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2025 7:32 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। वे कल शाम श्रीनगर पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्शां अंद्राबी ने भी उनका स्वागत किया।

गृहमंत्री मुख्यमंत्री श्री अब्दुल्ला के साथ पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल के आवास पर गए। हुमायूं मुजामिल 13 सितंबर, 2023 को दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

श्री अमित शाह ने शाम को राजभवन में बैठकें कीं और व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को कई महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में ‘विनय’ सीमा चौकी का भी दौरा किया और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।