अप्रैल 5, 2025 8:14 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माओवादियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं

 

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माओवादियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए  गृहमंत्री ने इस संकल्प को दोहराया कि अगले चैत्र नवरात्र तक छत्तीसगढ़ से लाल आतंक समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास तभी हो सकता है, जब यहां शांति होगी। श्री शाह ने कहा कि विकास के लिए हाथ में बंदूक नहीं, बल्कि कलम और कम्प्यूटर की जरूरत है।

    छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला और शिल्प को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए आयोजित किए गए बस्तर पंडुम की सराहना करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि अगले वर्ष बस्तर पंडुम में देश के हर आदिवासी जिले के कलाकार शामिल होंगे। इसके अलावा इस साल जो बस्तर पंडुम सात जनजातीय विधाओं में आयोजित किया गया, उसे अगले साल बारह श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बस्तर की जनजातीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों को बस्तर के विभिन्न जिलों का दौरा कराया जाएगा, ताकि वे यहां की समृद्ध कला और संस्कृति से परिचित हो सकें।

    बस्तर पंडुम यानि बस्तर उत्सव का आयोजन बस्तर की समृद्ध जनजातीय कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करने और इसे देश-विदेश के सामने लाने के लिए किया गया। बारह मार्च से आज पांच अपै्रल तक चले इस आयोजन के दौरान ब्लॉक, जिला और फिर संभाग स्तर पर जनजातीय नृत्य, गीत, नाट्य, वाद्य यंत्र, वेशभूषा, शिल्प, चित्रकला, पेय पदार्थ और व्यंजन की श्रेणी में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इस बस्तर पंडुम में अट्ठारह सौ से अधिक ग्राम पंचायतों के करीब सैंतालीस हजार कलाकारों ने भाग लिया।

    समापन समारोह को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

    अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान उन्‍होंने विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों के साथ संवाद किया और उनके साथ भोजन भी ग्रहण किया।

    केंद्रीय गृहमंत्री अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज शाम राजधानी रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।

 

 

 

-1910

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला