सितम्बर 26, 2024 8:25 अपराह्न

printer

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर साधा निशाना

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कौशांबी के मूरतगंज में आयोजित ’वंचित समाज सम्मेलन’ में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सपा की सरकार हो या बसपा की, सभी ने दलित वर्गों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। उन्होंने महाराज बिजली पासी के किलों की मरम्मत और उनके सही रखरखाव के लिए राज्य सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की।