मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 7:38 अपराह्न

printer

केंद्रीय खनिज सचिव ने खनन गतिविधियों के सुचारू संचालन पर किया विचार-विमर्श

केंद्रीय खनिज सचिव व्ही.एल. कान्ता राव ने नवा रायपुर में राजस्व, पर्यावरण तथा खनिज विभाग के सचिव और खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ में खनन गतिविधियों के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में प्रदेश के उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा कर प्रदेश में खनन गतिविधियों की समीक्षा की गई।
बैठक में केन्द्रीय सचिव श्री राव ने कहा कि उत्खनन क्षेत्र में ग्रीन माईनिंग की नवीन तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत खदानों को जल्द से जल्द ऑपरेशनल बनाने के लिए बिडर्स और संबंधित विभागों के बीच अधिक समन्वय से काम किया जाना चाहिए।