केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी आज से तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। श्री रेड्डी आज रांची के सीएमपीडीआई में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कोयला मंत्री कल घाटशिला में एचसीएल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सुरदा कॉपर माइंस का निरीक्षण करेंगे जबकि छह अक्टूबर को सीसीएल के बीएंडके एरिया जायेंगे और कोनार में कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे।