बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्रीय कैबिनेट में पास हुए वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को सकारात्मक बताया है। उन्होंने लखनऊ में कल पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बसपा प्रमुख ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने और संगठन को मज़बूत करने के दिशा निर्देश भी दिए।
साथ ही, पार्टी में सेक्टर व्यवस्था समाप्त कर फिर से मण्डल स्तरीय व्यवस्था को लागू कर दिया। पूर्व में तीन-तीन मण्डल का एक सेक्टर बनाकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को सेक्टर इंचार्ज बनाया गया था। अब सेक्टर इंचार्ज का पद खत्म कर वरिष्ठ पदाधिकारियों को मण्डल प्रभारी बनाया गया है।