मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 4:18 अपराह्न

printer

केंद्रीय कैबिनेट ने 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर की परियोजना को स्वीकृत दे दी

केंद्रीय कैबिनेट ने 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर की परियोजना को स्वीकृत दे दी है। इस 88 किमी लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर को 4 हजार 613 करोड़ रुपये की कुल पूंजी लागत के साथ बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मोड पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा और यह मौजूदा 4-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग की यातायात क्षमता को 2 गुना से अधिक बढ़ाने में सहायक होगी। यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों से कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगा।

केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और प्रदेश को आर्थिक लाभ मिलेगा।