मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2025 11:23 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने देहरादून में जिले के किसानों से किया संवाद

देहरादून केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कल देहरादून में जिले के किसानों से संवाद किया और केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है और इस योजना की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है।

संवाद के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे किसानों को भी लाभ देने की मांग की, जो जीरो आईटीआर फाइल करते हैं। साथ ही जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए फसल घेरबाड़ योजना शुरू करने का आग्रह भी किया गया।

इससे पहले, उत्तराखंड आगमन पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया। दोनों मंत्रियों के बीच उत्तराखंड को बागवानी का अंतरराष्ट्रीय हब बनाने और पहाड़ों में खेतों की घेरबाड़ के लिए केंद्र सरकार से सहयोग पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन विषयों पर केंद्र सरकार की ओर से जरूरी कदम उठाए जाएंगे।