देहरादून केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कल देहरादून में जिले के किसानों से संवाद किया और केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है और इस योजना की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है।
संवाद के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे किसानों को भी लाभ देने की मांग की, जो जीरो आईटीआर फाइल करते हैं। साथ ही जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए फसल घेरबाड़ योजना शुरू करने का आग्रह भी किया गया।
इससे पहले, उत्तराखंड आगमन पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया। दोनों मंत्रियों के बीच उत्तराखंड को बागवानी का अंतरराष्ट्रीय हब बनाने और पहाड़ों में खेतों की घेरबाड़ के लिए केंद्र सरकार से सहयोग पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन विषयों पर केंद्र सरकार की ओर से जरूरी कदम उठाए जाएंगे।