केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों से खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत प्रयासों को तेज करने का आग्रह किया है। यह मिशन आयात पर निर्भरता कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के भारत के दृष्टिकोण की आधारशिला है। इसका लक्ष्य वर्ष 2025-26 तक 6 दशमलव पांच लाख हेक्टेयर क्षेत्र को पाम ऑयल के बागानों के अंतर्गत लाना है।