मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 11, 2025 1:33 अपराह्न

printer

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में वेंगलयापलेम तालाब का उद्घाटन किया

केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में 21 एकड़ में फैले वेंगलयापलेम तालाब का उद्घाटन किया। इस तालाब का जीर्णोद्धार एक करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर और राज्य के संस्कृति मंत्री कंदुला दुर्गेश भी उपस्थित थे।

 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जल सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का आधार है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत जलग्रहण क्षेत्र के विकास और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसे कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं।

 

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि वेंगलयापलेम के प्राचीन तालाब का सफलतापूर्वक पुनरुद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से भूजल पुनर्भरण, मिट्टी की उर्वरता में सुधार और एक स्थायी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने वेंगलयापलेम तालाब को एक आदर्श परियोजना बताया जिसे पूरे देश में दोहराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुउद्देशीय तालाब न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होते हैं, बल्कि जन स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं।