केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ से तबाह पंजाब का जायजा लेने कल वहां जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से हमारे जालंधर संवाददाता ने खबर दी है कि वह सबसे ज़्यादा प्रभावित अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला ज़िलों के कुछ गाँवों का दौरा करेंगे। वह इन ज़िलों के प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे।
कृषि मंत्री प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद, राज्य और केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों और अन्य लोगों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाएँगे। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में पंजाब के साथ खड़ी है।