फ़रवरी 22, 2025 7:36 अपराह्न

printer

केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक कृषि अपनाने पर दिया जोर

केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक कृषि अपनाने पर जोर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने आज हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन शुरू किया है। इसके अंतर्गत राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक समिति का गठन किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि इस मिशन के कार्य जनआंदोलन के रूप में होंगे।

श्री चौहान ने कहा कि उन्‍होंने गुरुकुल के खेतों में प्राकृतिक कृषि का व्‍यवहारिक रूप देखा है। उन्‍होंने किसानों से कृषि के उस रूप को देखने और अपनाने की अपील की।