केंद्रीय विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पवित्रा मार्गेरिटा ने आकांक्षी जिले के तहत चयनित हरिद्वार जिले में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। आज हरिद्वार में आयोजित बैठक में केंदीय राज्य मंत्री ने नीति आयोग के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक सुझाव दिए।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिला देश के 1 सौ 12 आकांक्षी जिलों में से एक है।