केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज भदोही में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय वस्त्र राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और प्रदेष के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। मेले में इस बार 67 देशों के 500 विदेशी खरीदार और उनके प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के कुल 260 निर्यातकों ने स्टॉल लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि भारत के निर्यात में कालीन उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भारत सरकार ने तय किया है कि हम एक सौ बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करेंगे। दो हजार तीस तक उसमें कारपेट की भूमिका जबरदस्त होगी। जिस तरह से ग्रोथ है वो ग्रोथ आगे चल कर के हमें एक मील का पत्थर साबित होगा और दुनिया जिस तरह से सस्टेनेबिलिटी को ले रहा है ट्रेस्टलिटी को ले रहा है अभी हम पूरे दुनिया के एक्सपोर्ट में 40 पर्सेंट की हिस्सेदारी है वो हम 50 परसेंट की हिस्सेदारी ले जाएंगे।