केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने आज सूरत जिले के विभिन्न टेक्सटाइल पार्कों का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने एक फैक्ट्री में सेना के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पैराशूट फैब्रिक, थर्मल प्रोटेक्शन जैकेट और मिलिट्री सेगमेंट यूनिट्स के निर्माण का भी अवलोकन किया। उन्होंने किम स्थित डोधिया सिंथेटिक्स में 25 करोड टन कचरे से रिसाइकिल किए गए धागे से बनी साड़ियों, स्वेटर, शर्ट, बैंड बूट्स जैसे विभिन्न उत्पादों को देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने सूरत में भारत टेक्स 2025 के प्रमोशन के लिए एक रोड शो में भी भाग लिया।
Site Admin | नवम्बर 29, 2024 9:29 अपराह्न
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुजरात के दो दिन के दौरे पर
