केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे इस अवसर पर उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान ई-मैप पोर्टल, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्प लाइन 2.0, जागो ग्राहक ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैश बोर्ड का शुभारंभ किया जाएगा। इन अनुप्रयोगों का उद्देश्य धोखाधड़ी और जालसाजी की गतिविधियों से उपभोक्ताओं की सुरक्षा करना है। कार्यक्रम के दौरान 13 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करेंगी। इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का विषय डिजिटलीकरण और वर्चुअल तरीके से न्याय प्रदान करना है।
Site Admin | दिसम्बर 24, 2024 8:38 पूर्वाह्न
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
