केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने सभी राज्यों को सफाई में तेजी लाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सफाई ऐसी होनी चाहिए जो स्पष्ट रूप से दिखे भी। शहरी इलाक़ों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की वर्चुअल बैठक में श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता और शहरी विकास परस्पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने शहरी विकास और नीति कार्यान्वयन के वाहक के रूप में सफाई लक्ष्य इकाइयों-सीटीयू की भी चर्चा की।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके मंत्रालय ने शहरी भूमि की समयबद्ध सफाई की रूपरेखा तैयार की है जिसकी नियमित समीक्षा होगी। इस कार्य में नागरिकों और स्वच्छता ऐप के माध्यम से गहन निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीटीयू का उद्देश्य अस्वच्छ स्थानों को सुदंर स्थानों में परिवर्तित करना है।