मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 5, 2024 8:11 अपराह्न

printer

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहु ने डीडीए से जुडे सवालों का जवाब दिया

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहु ने आज बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इंट्रैक्टिव डिस्पोजल ऑफ लैंड इन्फोर्मेंशन- आईडीएलआई प्रणाली पर लंबित मामलों की मासिक आधार पर नियमित निगरानी की जाती है। लोकसभा के प्रश्नकाल में श्री साहु ने दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल के डीडीए से जुडे कई सवालों का जवाब दिया। श्री साहु ने बताया कि आईडीएलआई प्रणाली और नागरिक सेवा पोर्टल की ऑनलाइन कार्रवाई से संपरिवर्तन की प्रक्रिया और सुगम बन गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डीडीए विकासात्मक मानकों के उल्लघन की निगरानी करता है और इसके अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई भी की जाती है।