दिसम्बर 8, 2024 5:07 अपराह्न

printer

केंद्रीय अधिकारियों का एक दल आज चक्रवात फेंजल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पुद्दुचेरी पहुंचा

संयुक्‍त सचिव राजेश गुप्‍ता के नेतृत्‍व में केंद्रीय अधिकारियों का एक दल आज चक्रवात फेंजल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पुद्दुचेरी पहुंचा। इस दल ने विद्युत उप-केंद्र मूलोडाई का दौरा किया, जहां तेज वर्षा और तूफान से पानी भर जाने के कारण भारी नुकसान पहुंचा है। केंद्रीय दल ने स्‍थनीय अधिकारियों के साथ विचार-विमार्श किया और नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद अधिकारियों का दल दो भागों में बट गया। इनमें से एक दल शहरी क्षेत्रों और दूसरा ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण करेगा। केंद्रीय दल का उप-राज्‍यपाल के कैलाशनाथन और मुख्‍यमंत्री एन रंगास्‍वामी से मिलने का कार्यक्रम है।