केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में वृद्ध और दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह मतदान कल तीन विधानसभा क्षेत्र 69 रामगढ़, 70 सांबा और 71 रामगढ़ में समावेशी और सहभागिता मतदान सुनिश्चित किया गया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि इसके लिए 49 दलों का गठन किया गया, जिससे 514 पात्र मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले मतदाता और दिव्यांगों के अलावा 498 मतदाताओं ने इस सुविधा का पहली बार उपयोग किया। इस पहल से लोकतंत्र और मजबूत होता है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सांबा जिले के पादल गांव के वृद्ध पूरण सिंह ने घर से मतदान किया। चुनाव दल बस से 25 किलोमीटर और पैदल सात किलोमीटर की दूरी तय कर उनके घर पहुंचा। इसी के साथ सीमावर्ती और अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब मौजूद गांवों में भी मतदान प्रक्रिया को पूरा किया गया। मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की है।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 11:32 पूर्वाह्न
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में वृद्ध और दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
