कृषि सुधार और लोक शिकायत विभाग का शिष्टमंडल आज से तीन दिन के बांग्लादेश दौरे पर है। यह शिष्टमंडल राष्ट्रीय सुशासन केंद्र और बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय के बीच हुए समझौते के नवीकरण पर चर्चा करेगा। शिष्टमंडल में भारत का प्रतिनिधित्व लोक शिकायत विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास करेंगे।
दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए वर्ष 2014 में समझौता हुआ था। इसके तहत अब तक क्षमता निर्माण के 71 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और बांग्लादेश के दो हजार 775 उच्चाधिकारियों ने भारत का दौरा किया है। बांग्लादेश सरकार ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को उपयोगी बताया है और समझौते को अगले पांच वर्ष के लिए नवीनीकृत किए जाने में रूचि दिखाई है।